नई दिल्ली, मार्च 5 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अब शो में एक और मेजर ट्विस्ट आनेवाला है। सीरियल में अबतक आपने देखा कि अर्शी अस्पताल में भर्ती है। अस्पातल में अर्शी के पास घर से कोई भी नहीं है, वहां सिर्फ झनक मौजूद है। अस्पताल में नर्स अर्शी के बच्चे को बदलने की प्लानिंग कर रही हैं। झनक इस बात अनजान है। पर क्या झनक को पता चल जाएगी नर्स की चाल का पता? झनक से झूठ बोलेगी नर्स झनक अस्पताल में हैं। डॉक्टर नर्स से कहेंगी कि अर्शी के परिवार को बता दें कि अर्शी की डिलविरी होने वाली है। नर्स झनक को नहीं बताएगी। आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अर्शी की डिलिवरी होने के बाद नर्स आकर झनक को बताएगी। झनक उससे कहेगी कि उन्होंने पहले क्यों नहीं बताया? नर्स साथ ही झनक बताएगी कि बच्ची की हालत ठीक नहीं है। अनिरुद्ध ...