नई दिल्ली, फरवरी 27 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अनिरुद्ध की दादी के साथ घर में अकेले है और बाकी परिवार छोटॉन की शादी में गए हैं। अर्शी अपने लिए कॉफी बनाकर अपने कमरे में जा रही होती है कि तभी वो सीढ़ी से गिर जाती है। अर्शी को अचानक पेट में बहुत दर्द होता है। अनिरुद्ध की दादी उसे कॉल करती हैं, लेकिन अनिरुद्ध फोन नहीं उठाता। इसके बाद छोटॉन के पास फोन आता है। सबको पता चलता है कि अर्शी गिर गई है। अर्शी के पास पहुंचेंगे अनिरुद्ध और झनक आनेवाले एपिसोड में आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और झनक जल्दी से अर्शी के पास पहुंचेंगे। अनिरुद्ध और झनक को साथ देखकर अर्शी बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगी। वो अनिरुद्ध पर नाराजगी जाहिर कर रही होगी कि तभी झनक उससे कहेगी कि अभी इन सब बातों का वक्त नहीं है। उन्हें डॉक्टर के पास चलना चाहिए। झनक की बा...