नई दिल्ली, जुलाई 23 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि मून से शादी के लिए ऋषि बारात लेकर मून के घर पहुंच गया है। बाहर सब मून का मंडप में आने का इंतजार कर रहे होते हैं, उधर मून के पास फिर उस शख्स का फोन आता है जिसने उसे ऋषि के बारे में सच बताया था। वो फिर से मून से कहता है कि ऋषि की शादी हो चुकी है। मून उसकी बात सुनकर भड़क जाती है। मून को अपनी बात मनवाने के लिए वो मून को कुछ तस्वीरें भेजेगा।मून को मिली झनक और ऋषि की शादी की तस्वीरें मून को उस शख्स ने झनक और ऋषि की शादी की तस्वीरें भेजेगा। मून वो तस्वीरें देखकर बहुत ज्यादा हैरान रह जाती है। मून को लेने ऋषि की बहन और चाची आती हैं। वो उन दोनों से कहती है कि उसे झनक से कुछ बात करनी है। वो जब पूछती हैं कि उसे क्या बात करनी है तो वो कुछ नहीं बताती है।झनक से सवाल पूछेगी मून आनेवाले...