नई दिल्ली, अप्रैल 24 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध और झनक की शादी वाला दिन आ गया है, लेकिन अर्शी ने अभी तक अनिरुद्ध को तलाक नहीं दिया है। अनिरुद्ध और झनक को इस बात की चिंता भी है। अनिरुद्ध बहुत ज्यादा परेशान है। अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और झनक की शादी नहीं हो पाएगी। अर्शी अपने प्लान में कामयाब हो जाएगी। वहीं, अनिरुद्ध और झनक की राहें फिर अलग हो जाएंगी।झनक ने बदली अपनी पहचान झनक सीरियल के अपडेट देने वाले पोर्टल serialgossip.com के मुताबिक, झनक शो में चार साल का लीप आएगा। झनक अपनी पहचान पूरी तरह बदल लेगी। वहीं, अनिरुद्ध बहुत बड़ा आदमी बन जाएगा। अनिरुद्ध बना बड़ा आदमी शो के प्रोमो में देखने को मिला कि झनक अपना नाम, पहचान, लाइफस्टाइल हर चीज को बदल लेती है। वो किसी कंस्ट्रक्शन साइट पर मजदूरी कर रही होती है। वहीं, ...