नई दिल्ली, जनवरी 31 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में झनक के सामने एक के बाद एक मुसीबतें आ रही हैं। अपनी सास के खिलाफ जाकर झनक प्रियांशी को डांस करवाने लेकर जाती है। इस बात से झनक की सास काफी नाराज हैं। वो झनक को काफी सुनाएंगी, लेकिन झनक उन्हें सबके सामने जवाब देगी। वो कहेगी कि जब तक वो इस घर में है, वो अपने सामने कुछ भी गलत नहीं होने देगी। वहीं, वो अपनी सास को प्रियांशी का मिला अवार्ड भी दिखाएगी।पारेख परिवार में पुलिस को बुलाएगी झनक? पारेख परिवार में प्रियांशी की शादी की बात चल रही है, लेकिन प्रियांशी अभी पढ़ना चाहती है। वो शादी नहीं करना चाहती है। आनेवाले एपिसोड्स में आपको देखने को मिल सकता है कि प्रियांशी की शादी को रोकने के लिए वो पारेख परिवार में पुलिस को बुलाएगी। अपनी सास के खिलाफ पुलिस को बुलाने से क्या विहान और उसके रिश्ते पर असर पड...