नई दिल्ली, मार्च 12 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अस्पताल से घर आ गई है। अर्शी के घर आने के बाद परिवार के लोग झनक को अर्शी की हालत का जिम्मेदार बता रहे हैं। अर्शी भी झनक से बेहद नाराज है। वो झनक को अपने पास बुलाती है और उसे कहती है कि उसने जानबूझ कर उसके बच्चे को गायब किया। अपने ऊपर लगे ये आरोप सुनकर झनक बेहद नाराज हो जाती है। वो उससे कहेगी कि वो बहुत गलत बोल रही है। इधर अनिरुद्ध भी अर्शी को समझाने की कोशिश करेगा कि वो झनक को लेकर बहुत गलत सोच रही है। इस बात से अर्शी और नाराज हो जाएगी। झनक पर बरसेगी अर्शी अर्शी झनक से उसकी शादी के बारे में बात करेगी। वो उससे कहेगी कि वो शादी क्यों नहीं कर लेती। झनक कहेगी कि उसे शादी नहीं करनी है। अर्शी उससे कहेगी कि वो इसलिए शादी नहीं करना चाहती क्योंकि वो उसके और अनिरुद्ध की शाद...