नई दिल्ली, जुलाई 24 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि मून के सामने ऋषि और झनक की शादी की सच्चाई सामने आ गई है। मून झनक से इस बारे में सवाल भी करती है। झनक पहले तो मून को बताती है कि उसका और ऋषि का कोई रिश्ता नहीं है, लेकिन जब मून झनक को तस्वीरें दिखाती है, वो हैरान रह जाती है। इसके बाद झनक मून को पूरा सच बताती है।झनक ने मून को बताया पूरा सच झनक मून को बताती है कि ऋषि की जान बचाने के लिए उसे ऋषि से शादी करनी पड़ी। साथ ही वो मून से कहती है कि उसके या ऋषि के लिए इस शादी के कोई मायने नहीं हैं। झनक मून से कहती है कि इससे कोई भी चीज बदलती नहीं है। लेकिन मून झनक की बात समझने के लिए तैयार नहीं होती है। मून झनक से कहती है इससे हर चीज बदल गई है और वो ऋषि की पत्नी है। उसे ही ऋषि के साथ होना चाहिए। हालांकि, शो का जो प्रोमो दिखाया गया ...