नई दिल्ली, अप्रैल 12 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अर्शी अनिरुद्ध को तलाक देने की बात मान गई है। हालांकि, बोस परिवार में अभी इस बात की खबर किसी को नहीं है। अनिरुद्ध को छोड़कर अर्शी अब सिद्धार्थ के साथ रहना चाहती है। अनिरुद्ध अर्शी के लिए बहुत ज्यादा खुश है। वो भी अब झनक के साथ खुशी-खुशी रहने का प्लान कर रहा है। अनिरुद्ध झनक से शादी करेगा, लेकिन इससे पहले बोस परिवार में एक बड़ा ड्रामा देखने को मिल सकता है। घर से दूर रहेगा अनिरुद्ध प्रोमो में दिखाया गया है कि अनिरुद्ध झनक को डायवोर्स पेपर दिखाएगा। झनक और अनिरुद्ध अब जल्द ही एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। उनके साथ में आने का फैंस काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे। झनक अभी अनिरुद्ध के दोस्त के घर पर रह रही है। अनिरुद्ध ने फैसला किया है कि वो झनक के साथ...