नई दिल्ली, फरवरी 16 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि तमाम मुश्किलों का सामना करने के बाद झनक बोस परिवार में वापस आ गई है। झनक की वापसी से कुछ चेहरे खिल गए हैं। वहीं, कुछ चेहरों पर टेंशन नजर आ रही है। अनिरुद्ध की पत्नी अर्शी झनक के आ जाने से आगबूबला है। वो झनक को घर में नहीं देखना चाहती है। वहीं, बिपाशा भी झनक के आते ही उसपर हुकुम जमाने लगी है। अनिरुद्ध की बहन ने मांगी माफी जब झनक पहले बोस परिवार में थी तब अनिरुद्ध की बहन मिमी उसे काफी परेशान करती थी, लेकिन झनक के जाने के बाद मिमी को अपनी गलतियों का एहसास हुआ। झनक के वापस आने के बाद मिमी उससे माफी मांगती है। झनक उससे कहेगी कि उसे माफी मांगने की कोई जरूरत नहीं है। बिपाशा ने झनक पर चलाया हुकुम अनिरुद्ध की दादी भी झनक को घर में नहीं देखना चाहती हैं, लेकिन झनक की बातें सुनने क...