नई दिल्ली, जून 27 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि झनक को अपने घर लेकर आ गया है। ऋषि जैसे ही घर पहुंचता है, उसके घरवाले काफी खुश हो जाते हैं। वहीं,ऋषि के साथ झनक को देखकर वो हैरान भी हो जाते हैं। ऋषि झनक को गाड़ी में समझा देता है कि वो घरवालों को शादी की बात नहीं बता सकती। झनक जैसे ही घर पहुंचती है, ऋषि कहता है कि वो उसे नौकरानी के तौर पर लाया है।ऋषि के घर पहुंची झनक झनक सभी घरवालों को देखकर कहती है कि वो यहां काम करने आई है। वो घरवालों से दरवाजे पर खड़े होकर ही बहुत सारी बात करती है। घरवाले भी झनक की बातें सुनकर खुश होते हैं। वो झनक से पूछते हैं कि वो अपने घर को छोड़कर इतनी दूर क्यों आई है। वो घरवालों से कहती है कि वो पैसे कमाने के लिए यहां आई है। अर्शी और मून के बीच होगी बहस इधर मून ऋषि से मिलने की तैयार हो रही होती...