नई दिल्ली, फरवरी 12 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक विहान के घर से भाग गई है। वो दो अनजान लोगों के साथ उनके घर पहुंच गई थी, लेकिन अब झनक के जीवन में बहुत बड़ी मुसीबत आनेवाली है। झनक जिन अनजान लोगों के साथ उनके घर गई थी। अब वही झनक को किसी दूसरी महिला को बेच देंगे। झनक को अनजान शख्स बिना बताए उस महिला के पास ले जाएगा। झनक को जगह थोड़ी अजीब लगेगी, लेकिन वो फिर भी उस शख्स की बातों में आ जाएगी। बड़ी मुसीबत में फंसी झनक झनक को पता होता है कि वो वहां बच्चों को पढ़ाने जा रही है, लेकिन जब झनक वहां पहुंचती है तो उसे कुछ अजीब सा लगेगा। वो बहुत से सवाल करेगी, लेकिन फिर भी उस मुसीबत से बच नहीं पाएगी। झनक जैसे ही कमरे में जाएगी, उसे सब समझ में आने लगेगा। वो वहां से भागने की कोशिश करेगी, लेकिन जैसे ही वो दरवाजे के पास पहुंचेगी, दर...