नई दिल्ली, मई 31 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अब तक आपने देखा कि बुआ और कनिका ने झनक के बच्चे को मारने के लिए उन्होंने झनक को जहर पिला दिया है। पराशर को जैसे ही ये पता चलता है, वो झनक के लिए अस्पताल भागेगा। पराशर और उसके दोस्त अस्पताल पहुंचते हैं। इधर मिमी अनिरुद्ध के घर पहुंचेगी। मिमी की मुलाकात सबसे पहले अर्शी से होगी, लेकिन वो अर्शी से बात करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेगी। वो उससे पूछेगी कि क्या उसका भाई घर पर है। अर्शी से नाराज होगी मिमी इतने में बड़ी मां और मिमी के बड़े पापा बाहर आएंगे। वो मिमी से उसका हालचाल लेंगे। इसके बाद, वो अप्पू दीदी के बारे में बात करेंगे। इस बात से अर्शी भड़क जाएगी। वो कहेगी कि अब जो हो गया है, वो हो गया, दिनभर रोने की जरूरत नहीं है। मिमी अर्शी की इस हरकत पर काफी नाराज हो जाएगी। अर्शी पर भड़केगा अनिरुद्ध इस...