नई दिल्ली, जून 29 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि झनक को अपने घर ले आया है। ऋषि के घरवाले झनक की बातों में उलझे रहते हैं। उसके काम करने के तरीके भी घरवालों को पसंद नहीं आ रहे हैं, इसके बावजूद भी वो झनक पर प्यार लुटा रहे हैं। ऋषि ने अभी तक मून को झनक के बारे में कुछ भी नहीं बताया है। अब आप जल्द ही देखेंगे कि सीरियल में झनक और मून का आमना-सामना होगा।झनक से नाराज है ऋषि ऋषि झनक को घर तो ले आया है, लेकिन वो झनक से बहुत गुस्सा है। उसे लगता है कि झनक की वजह से ही उसके जीवन में परेशानी आई है। वो झनक से अच्छे से बात नहीं करता है। उसे लगातार डर लगा रहता है कि कहीं झनक घरवालों को शादी की सच्चाई ना बता दे। झनक और मून की होगी मुलाकात एक तरफ ऋषि घरवालों से झनक से शादी का सच छिपा रहा है। वहीं, दूसरी ओर ऋषि के घरवाले उसकी शादी का त...