नई दिल्ली, जून 21 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि और झनक के एक साथ रात बिताने के बाद सभी गांववाले दोनों की शादी कराना चाहते हैं। इसके लिए वो ऋषि को बंदी भी बना लेते हैं। हालांकि, झनक ऋषि के कमरे का ताला खोलने में कामयाब हो जाती है और उसे वहां से निकालकर गांव से बाहर जाने के रास्ते पर ले जाती है। हालांकि, झनक इस बात से अनजान है कि उसके मामा को ऋषि के भागने का पता चल जाता है। ऋषि को भगाएगी झनक झनक के मामा ऋषि से बात करने के लिए उसके कमरे में जाते हैं। जैसे ही वो ताला खोलते हैं उन्हें पता चलता है कि ऋषि वहां से भाग गया है। वो ऋषि को ढूंढने के लिए गांव के दूसरे आदमियों को बुलाते हैं। इसके बाद वो सब ऋषि की खोज में लग जाते हैं। गांववालों की पकड़ में आ जाएगी ऋषि आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि ऋषि गांव से भागने ही वाला ह...