नई दिल्ली, जून 11 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में 20 साल का लीप आ गया है। लीप के बाद शो के ज्यादातर किरदार बदल गए हैं। अनिरुद्ध, अर्शी और झनक के जीवन में भी बड़ा बदलाव आ गया है। 20 साल बाद अर्शी और अनिरुद्ध एक साथ रह रहे हैं। वहीं, झनक उसी गांव में अकेले रह रही है। झनक और अनिरुद्ध की बेटी और अनिरुद्ध और अर्शी की बेटी बड़ी हो गई हैं।साथ हैं अनिरुद्ध और अर्शी अर्शी अनिरुद्ध की बेटी एक कॉलेज में टीचर है। उसका एक बॉयफ्रेंड है जिसका नाम ऋषि है। ऋषि का किरदार अर्जित तनेजा निभा रहे हैं। मून ऋषि से शादी करना चाहती है। वो ऋषि को अर्शी से मिलवाना चाहती है। हालांकि, अर्शी से मिलने से पहले ऋषि को किसी मिशन पर उस गांव में भेजा जाता है जहां झनक अपनी बेटी के साथ रह रही हैं। झनक और ऋषि की होगी मुलाकात झनक उस गांव में नूतन के नाम से रह रही है। वहीं, उसने ...