नई दिल्ली, जून 19 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक ऋषि को उसके गेस्ट हाउस छोड़ने जाती है। तेज बारिश और तूफान के चलते उसे ऋषि के गेस्ट हाउस में ही रुकना पड़ता है। इधर पराशर की बुआ नूतन को खरी-खोटी सुनाती हैं। वो नूतन से पूछती है कि उसने अपनी बेटी को शहरी बाबू के साथ क्यों जाने दिया। इसके बाद वो सभी गांववालों को जाकर झनक के बारे में बताती है। ऋषि-झनक की होगी शादी? गांववालों को जैसे ही पता चलता है कि झनक ने ऋषि के साथ गेस्ट हाउस में रात बिताई है, वो बुरी तरह भड़क जाते हैं। वो कहते हैं कि अब ऋषि को उससे शादी करनी पड़ेगी। नूतन सभी गांववालों को समझाती है कि झनक उससे शादी नहीं कर सकती है। वो कहती है कि झनक को आगे पढ़ाई करनी है, वो कॉलेज जाना चाहती है, नौकरी करना चाहती है। लेकिर गांववाले नूतन की बात नहीं मानेंगे। वो कहेंगे कि...