नई दिल्ली, जून 26 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि की गलती की वजह से झनक को चोट लग गई है। अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल में झनक अजीब-अजीब हरकतें कर रही है और पूरे स्टाफ को परेशान कर रही है। इधर ईशानी के जीवन में बड़ा तूफान आनेवाला है। जीत ईशानी के पति को उसका सच बताएगा। शाश्वत ईशानी को घर से बाहर निकालने का फैसला लिया है। झनक की हरकतों से परेशान हुआ अस्पताल का स्टाफ झनक अस्पताल में जैसी हरकतें कर रही है, उससे अस्पताल वाले हैरान हैं। लोगों को लग रहा है कि उसके सिर पर चोट लगने से वो ऐसी हरकतें कर रही है। हालांकि, झनक बस अस्पताल वालों को हैरान करने के लिए ऐसी हरकतें कर रही है। झनक की चिंता में डूबी नूतन अपनी बेटी की चिंता में नूतन का बुरा हाल हो रहा है। उसे नहीं पता है कि ऋषि का घर कहां है। पराशर की बुआ झनक की...