नई दिल्ली, मई 30 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक आपने शो में देखा कि झनक के बच्चे को मारने के लिए कनिका और पराशर की बुआ उसे जहर पिला देंगी। झनक की तबीयत खराब होता देख पराशर बहुत ज्यादा परेशान हो जाएगा। उसे पता चलेगा कि उसकी बुआ और कनिका ने झनक को कुछ पिला दिया है जिसके बाद उसकी हालत खराब हो गई है।पराशर को पता चलेगा बुआ और कनिका का सच पराशर के आते ही गांव में झनक की दोस्त रानी और फूल पराशर को बताएंगी कि बुआ और कनिका ने मिलकर झनक को जहर दिया है। इसके बाद पराशर पहले अपनी बुआ पर भड़केगा। वो कहेगा कि अब उन्हें जेल जाने से नहीं रोक सकता है। बुआ अपनी सफाई देंगी, लेकिन पराशर सुनने के मूड में नहीं होगी।कनिका पर भड़केगा पराशर पराशर को जैसे ही पता चलेगा कि बुआ के साथ कनिका भी इस गंदी चाल में शामिल है, वो ...