नई दिल्ली, जून 22 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि गांववाले झनक और ऋषि को जंगल से पकड़ कर लाते हैं। वो दोनों की शादी की जिद्द थाम लेते हैं। इधर नूतन पूरे गांववालों के सामने अपनी बेटी और ऋषि का साथ देती है। हालांकि, नूतन की कोई बात नहीं समझेगा। पराशर की बुआ नूतन को बुरा-बुरा बोलेंगी। अपनी मां के लिए झनक पूरे गांव के सामने आवाज उठाएगी। मून को हो रही ऋषि की चिंता मून कोलकाता में ऋषि का इंतजार कर रही है। मून अपने पिता से पूछेगी कि क्या वो उस गांव में किसी को जानते हैं जहां ऋषि गया है। मून के सवाल पर अनिरुद्ध पुरानी बातों को याद करता है। वो उस वक्त के बारे में सोचता है जब नूतन और उसकी शादी होने वाली थी। ऋषि और झनक की हुई शादी आनेवाले एपिसोड्स में आप देखेंगे कि गांववाले झनक और ऋषि ...