नई दिल्ली, अगस्त 10 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो गई है। झनक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पराशर और नूतन झनक की तबीयत को लेकर काफी परेशान हैं। इस बीच झनक के मुखिया जी और पुतुल दीदी उससे मिलने पहुंचेंगे। अपने जेठू की इस हरकत पर ऋषि काफी नाराज हो जाता है। वो नहीं चाहता है कि उसके जेठू झनक से मिलने जाएं।झनक से मिलने पहुंचे उसके मुखिया जी घरवालों की मर्जी के खिलाफ जाकर जेठू और पुतुल झनक से मिलने उसके गांव जाते हैं। जैसे ही वो अस्पताल पहुंचते हैं, पराशर और नूतन उनसे ऋषि के बारे में सवाल करते हैं। नूतन ऋषि के बारे में सवाल कर रही होती है, तभी ऋषि की बहन उसे समझाती है कि उसके ऋषि की शादी पहले ही तय हो चुकी थी और ऐसे में उसके और झनक में दूरियां होना आम बात है।झनक वापस जाएगी कोलकाता नूतन पु...