नई दिल्ली, मई 29 -- झनक सीरियल में मेकर्स ने हाल ही में 5 साल का लीप दिखाया था। इस लीप से साफ था कि पांच साल तक झनक पराशर के साथ उसी गांव में रह रही थी। पांच साल बाद अनिरुद्ध और झनक की मुलाकात होती है। इसके बाद अब अनिरुद्ध की बहन मिमी पराशर के गांव पहुंची है। सरकारी अधिकारी के रूप में मिमी को देखकर झनक बहुत खुश होती है। झनक को गांव में सभी का प्यार मिल रहा है, लेकिन वो किनका के घटिया इरादों में फंस जाएगी।कनिका की चाल में फंसेगी झनक झनक इस वक्त प्रेग्नेंट है। कनिका नहीं चाहती कि झनक गांव में बच्चे को जन्म दे। इस वजह से वो झनक के खिलाफ खतरनाक प्लान बनाती है। वो झनक के बच्चे को मारने के लिए उसे जहर खिलाने का प्लान कर रही है। शो के नए प्रोमो से लग रहा है कि झनक कनिका की चाल में फंस जाएगी।अनिरुद्ध को कॉल करेगी मिमी पराशर की बुआ झनक के पास वो क...