नई दिल्ली, मई 3 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक एक गांव में पहुंच गई है। वहीं, अनिरुद्ध अप्पू दीदी की तबीयत को लेकर परेशान है। बोस परिवार में सभी लोग अप्पू की तबीयत को लेकर परेशान हैं। हालांकि, इस मुश्किल घड़ी में भी बिपाशा अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है। झनक अपनी नई जिंदगी में लोगों से घुलने-मिलने लगी है। अनिरुद्ध को झनक के जीवन का फिलहाल कोई भी अंदाजा नहीं है। कनिका से दोस्ती करेगी झनक पराशर की दोस्त कनिका झनक को बिलकुल पसंद नहीं करती है। वो बात-बात को झनक को ताने मारती है। कनिका की नाराजगी की बात भी झनक कनिका से रिश्ता बनाने की कोशिश कर रही है। झनक को जैसे ही पता चलता है कि शहर के किसी लड़के ने कनिका के साथ धोखा किया है और उसके एक बच्चा था जिसकी मौत हो गई है। झनक को उसके लिए बुरा लगता है।गांववालों को कुछ नया सीख...