नई दिल्ली, जुलाई 4 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि ऋषि और झनक के बीच दूरियां हैं। ऋषि झनक की हरकतों से काफी परेशान है और चाहता है कि वो अपने गांव लौट जाए। ऋषि की इस नाराजगी के बीच झनक को ऋषि के घरवालों से बहुत प्यार मिल रहा है। ऋषि के घरवालों को जैसे ही पता चलेगा कि झनक को पढ़ना-लिखना है वो कहते हैं कि वो झनक की पढ़ाई-लिखाई करेंगे। ऋषि के घरवाले करेंगे झनक की मदद ऋषि को जैसे ही पता चलेगा कि उसके घरवाले उसे पढ़ाना-लिखाना चाहते हैं, उनकी बातें सुनकर वो गुस्सा हो जाता है। ऋषि का बर्ताव झनक को पसंद नहीं आता है। वो ऋषि से कहता है कि उसे आगे पढ़ना लिखना है। उसकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। ऋषि के घरवाले उसे समझाते हैं और कहते हैं कि वो झनक को आगे पढ़ने में मदद करेंगे। ऋषि को सता रहा डर इधर ऋषि को लगातार डर सता रहा है कि कहीं मून ...