नई दिल्ली, जून 20 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में ऋषि और झनक नई मुसीबत में फंस गए हैं। आपने देखा कि कैसे गांववालों ने झनक को ऋषि के साथ पूरी रात बिताने के बाद दोनों पर सवाल खड़े किए। वो चाहते हैं कि दोनों की शादी होनी चाहिए। शादी की बात सुनकर ऋषि भड़क जाता, लेकिन झनक उसे कहती है कि वो अभी शादी के लिए मान जाए, वो उसे गांव से भागने में मदद करेगी। अर्शी पर भड़केगा अनिरुद्ध इधर कोलकाता में मून बेहद परेशान है। ऋषि का फोन नहीं लग रहा है। वो अपने पिता अनिरुद्ध से इस बारे में बात कर रही होती है। तभी वहां मून की मां आ जाती है। अर्शी मून की बातें सुनकर भड़क जाती है। वो मून से कहती है कि अगर ऋषि इस तरह से कर रहा है तचो उसे शादी करने के बारे में सोचना चाहिए। इस बात को सुनकर मून भड़क जाएगी। वो कहेगी कि वो चाहे कितना भी कुछ कह ले, वो शादी ऋषि से ही करे...