नई दिल्ली, जून 14 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि पराशर को पकड़ने के लिए गांव में पुलिस आती है। जब पुलिस आती है तो ऋषि पराशर के साथ ही होता है। पुलिस को देखते ही पराशर ऋषि पर गुस्सा करने लगता है। उसे लगता है कि ऋषि ने ही पुलिस को पराशर के बारे में बताया है। पराशर को गुस्सा होते देख ऋषि उसे समझाने की कोशिश करता है कि उसने पुलिस को जानकारी नहीं दी है। ऋषि पराशर से कहता है कि वो उसकी मदद करेगा। पराशर को पकड़ने आई पुलिस पुलिस जैसे ही दरवाजा खटखटाती है ऋषि पराशर और झनक को छिपने के लिए कहता है। ऋषि पुलिस के लिए दरावाजा खोलता है। वो टीम को बताता है कि वो भी गांव में पराशर को ढूंढने आया है। वो कहता है कि पराशर यहां पर नहीं है। अगर उसे पराशर की कोई भी जानकारी मिलेगी तो पुलिस खुद पुलिस की टीम को बताएगा।ऋषि को लगी चोट इसके बाद, ऋषि...