नई दिल्ली, जुलाई 9 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि झनक ऋषि के परिवार के करीब आती जा रही है। झनक ऋषि के घर में अपने कुल देवता की स्थापना करवाती है। झनक घर में जो प्रसाद बांटती है उससे सारे घरवाले नशे में हो जाते हैं। ऋषि जब ये देखेगा तो बहुत ज्यादा नाराज हो जाएगा। इधर मून अपनी मां से नाराज है क्योंकि अर्शी की वजह से ऋषि उसके घर से नाराज होकर जाता है।ऋषि की बेइज्जती करेगी अर्शी ऋषि अनिरुद्ध और अर्शी के घर जाता है। वहां, वो मून के घरावालों से मिलता है। अर्शी ऋषि से उसकी पढ़ाई-लिखाई के बारे में पूछती है। इसके बाद वो ऋषि से कहती है कि वो अपनी दोस्त की मदद से प्रमोशन के लिए उसकी सिफारिश कर सकती है। ये बात ऋषि को बहुत ज्यादा बुरी लग जाती है।अर्शी पर भड़केगी मून ऋषि अर्शी की बातों से नाराज होकर वहां से चले जाता है। अर्शी की इस ह...