नई दिल्ली, मई 21 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध झनक और पराशर से नाराज है। वहीं, झनक मून को खूब याद कर रही है। वो पराशर और गांववालों के कहने पर गांवे के मेले में जाती है। वहां, उसकी मुलाकात अपनी बचपन की सहेली ईशानी से होती है। ईशानी और झनक सालों बाद एक दूसरे को देखकर काफी खुश होते हैं। वो दोनों घाट पर जाकर बातें करना चाहते हैं, लेकिन रास्ते में भी जीत नाम का गुंडा ईशानी को किडनैप कर लेता है। अब शो में आप देखेंगे कि अपनी दोस्त ईशानी को बचाने के लिए झनक गुंडों से पंगा लेगी।किडनैप हुई झनक की दोस्त ईशानी के किडनैप होने के बाद झनक गांव में वापस आकर ईशानी के मां-पापा और रिश्तेदारों को ईशानी के किडनैप होने की बात बताएगी। ईशानी के पिता पुलिस को फोन करेंगे। पुलिस वहां आकर पहले तो जीत के खिलाफ एक्शन ना लेने की बात करेगी, ...