नई दिल्ली, जून 4 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि कनिका और बुआ ने झनक को जहर खिला दिया था जिसके बाद झनक अस्पताल में भर्ती थी। अस्पताल में झनक से मिलने अनिरुद्ध पहुंचता है। वहां, पराशर महसूस करता है कि अनिरुद्ध झनक को बहुत प्यार करता है। वो अनिरुद्ध को अस्पताल में पूरा सच बताता है। वो कहता है कि दोनों की कभी शादी हुई ही नहीं थी। अनिरुद्ध जो अभी तक पराशर से चिढ़ रहा होता है, उसे सच पता चलते ही वो पराशर की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाता है। अनिरुद्ध के सामने आया पूरा सच पराशर अनिरुद्ध को सच बताने के बाद झनक और अनिरुद्ध से कहता है कि उन्हें शादी कर लेनी चाहिए। वो कहता है कि गांव में एक मंदिर है, वहां की बहुत मान्यता है। वो वहां झनक से शादी कर सकता है। इसके बाद पराशर झनक और अनिरुद्ध को अकेले छोड़कर चला जाता है। गांव वापस लौटी झनक पर...