नई दिल्ली, मार्च 6 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा झनक अर्शी के साथ अस्पताल में अकेली है। अर्शी के बच्चे की डिलिवरी हो गई है और नर्स ने उसके बच्चे को बदल दिया है। नर्स एक के बाद एक झनक से झूठ बोल रही है। झनक को लग रहा है कि नर्स उससे कुछ छिपा रही है। झनक सच का पता लगाने यहां से वहां दौड़ रही है। अब आप देखेंगे कि अनिरुद्ध और छोटॉन पूरे परिवार के साथ अस्पताल पहुंचेंगे।झनक पर पूरा परिवार उठाएगा सवाल? अनिरुद्ध और पूरा परिवार जब अस्पताल पहुंचेगा तो नर्स उन्हें बताएगी कि अर्शी का बच्चा नहीं रहा। इसे सुनकर पूरा परिवार हैरान रह जाएगा। इसके बाद झनक सबके सामने आएगी। छोटॉन झनक से सवाल करेंगे। झनक उनके सवाल का जवाब दे ही रही होगी तभी सृष्टि कहेंगी कि हो सकता है कि नर्स ने उसे बताया हो और वो घर पर बताना भूल गई है।  बोस हाउस में मीनू के ...