नई दिल्ली, जनवरी 29 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में बोस परिवार और पारेख परिवार में ड्रामा जारी है। पारेख परिवार में झनक जहां घर की बेटिंयों के लिए आवाज उठा रही है। तो वहीं, बोस परिवार में घरवालों के बीच अनबन जारी है। झनक विहान की बड़ी भाभी की बेटी (प्रियांशी) को डांस सिखाकर उसे कम्पटीशन में लेकर जाती है। वो अपनी सास से झूठ बोलकर प्रियांशी को स्कूल लेकर जाती है। वहीं, इधर लड़के वाले उसे देखने के लिए घर आ जाते हैं। अपनी सास से झनक ने बोला झूठ झनक की सास बार-बार अपनी बड़ी बहु से कहेगी कि प्रियांशी को कमरे से लेकर आए। जब प्रियांशी बहुत देर तक नहीं आती है तो विहान की छोटी भाभी प्रियांशी के कमरे में जाती है। तब उसे पता चलता है कि प्रियांशी कमरे में नहीं है। वो नीचे आकर सबको बताती है कि प्रियांशी घर में नहीं है। ये सुनकर झनक की सास के होश उड़ जा...