नई दिल्ली, जून 5 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि झनक अस्पताल से एक बार फिर गांव पहुंच गई है। इधर बोस परिवार में अर्शी तमाशा कर रही है। वो बड़ी मां और जेठू से कहती है कि वो अनिरुद्ध को समझाएं। हालांकि, वो लोग साफ मना कर देते हैं। अर्शी के इसी ड्रामे के बीच अनिरुद्ध अपने घर वापस पहुंचेगा। अर्शी पर भड़केगा अनिरुद्ध अनिरुद्ध जैसे ही पहुंचेगा छोटॉन उसे बताएंगे कि अर्शी ने कहा कि वो बड़ी मां और जेठू को पाल रहा है। ये बात सुनने के बाद अनिरुद्ध बुरी तरह भड़क जाता है। वो अर्शी से उनसे माफी मांगने को कहेगा। अर्शी कहेगी कि वो उनसे माफी नहीं मांगेगी। अर्शी के इस बर्ताव से अनिरुद्ध और भड़क जाता है। अर्शी को तलाक देगा अनिरुद्ध अर्शी अनिरुद्ध से कहेगी कि वो अपनी बेटी के साथ बस खुश रहना चाह...