नई दिल्ली, अप्रैल 30 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध झनक के जाने से बेहद परेशान है। उसे बिल्कुल खबर नहीं है कि झनक कहां चली गई है। वहीं, झनक अब अपना नया जीवन जीने को तैयार है। झनक को परासर नाम का एक शख्स मिला है जो झनक की इस नए जीवन में मदद कर रहा है। वहीं, बोस परिवार में अर्शी की वापसी हो गई है। अर्शी की वापसी के साथ ही घर में तनाव की स्थिति हो गई है।अर्शी की बोस हाउस में वापसी अर्शी जैसे ही घर आती है अनिरुद्ध के बड़े पापा और बड़ी मां उससे सवाल करते हैं। वो कहते हैं कि अब वो यहां क्या लेने आई है। अर्शी उन दोनों से बुरी तरह बात करती है। अर्शी के साथ उसकी मां भी अनिरुद्ध के घर आई हैं। अर्शी के आते ही उसके घर में सब इकट्ठा हो जाते हैं। छोटॉन और मृणालिनी भी अर्शी से सवाल-जवाब करते हैं।अर्शी को अनिरुद्ध ने क्या बताय...