नई दिल्ली, जुलाई 10 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। शो में अबतक आपने देखा कि ऋषि के घर में उसकी शादी की तैयारी चल रही है। ऋषि झनक को लेकर काफी परेशान है। वो चाहता है कि वो झनक की सच्चाई मून को बता दे, लेकिन वो ऐसा कर नहीं पा रहा है। अब शो में आप देखेंगे कि ऋषि का परिवार अर्शी के घर आशीर्वाद सेरिमनी के लिए जाएगा। वो झनक को भी अपने साथ लेकर जाना चाहते हैं।ऋषि के रवैये पर सवाल उठाएंगे घरवाले ऋषि को जैसे ही पता चलता है कि झनक भी अर्शी के घर जाएगी, वो परेशान हो जाएगा। वो घरवालों से पूछेगा कि झनक को ले जाने की क्या जरूरत है। अनिरुद्ध के घरवाले उसके इस रवैये पर सवाल उठाएंगे। वो कहेंगे कि उसे अनिरुद्ध ने बुलाया है। अपने पिता को ढूंढने जाएगी झनक ऋषि के मना करने के बाद भी उसके घरवाले झनक को उसे अनिरुद्ध के घर...