नई दिल्ली, मई 7 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि तमाम परेशानियों का सामना करते हुए झनक को पराशर के साथ पांच साल हो गए हैं। सीरियल में पांच साल के लीप के बाद अब कई नए ट्विस्ट देखने को मिल सकते हैं। सीरियल के लेटेस्ट एपिसोड में देखने को मिला कि अप्पू दीदी की तबीयत अचानक बहुत ज्यादा खराब हो गई है। अनिरुद्ध और लाल उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं। इधर झनकर गांववालों को नई-नई चीजें सिखा रही है।शो में आया पांच साल का लीप पांच साल के लीप से पहले देखने को मिलता है कि अप्पू दीदी की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है। अनिरुद्ध और लाल उन्हें अस्पताल लेकर जाते हैं। अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अस्पताल में अप्पू दीदी की तबीयत ठीक होगी या सीरियल में उनकी मौत दिखाई जाएगी।अनिरुद्ध की बेटी हुई बड़ी इधर झनक ने गांव के सभी महिलाओं को नई चीजें स...