नई दिल्ली, मई 18 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक मेंम अबतक आपने देखा की अनिरुद्ध मून को घर लेकर आ गया है। वहीं, झनक गांव में पराशर के साथ है। पराशर को झनक से प्यार है। वो झनक से इस बारे में बात करता है, लेकिन झनक उसके प्यार को ठुकरा देती है। वो कहती है कि वो अच्छे दोस्त रह सकते हैं। इधर बोस परिवार में हर कोई मून को प्यार कर रहा है, लेकिन अनिरुद्ध के मां-पापा मून को लेकर शक कर रहे हैं। वो मून को लेकर कई सवाल पूछ रहे हैं।अनिरुद्ध के मां-पिता को मून पर है शक अनिरुद्ध की बड़ी मां और दादी मून को खाना खिलाने की कोशिश कर रही होती हैं। मून अपनी मां से मिलने की जिद्द कर रही होती है। इतने में अनिरुद्ध के मां-पापा वहां आते हैं और कहते हैं कि वो मून को अनिरुद्ध और अर्शी की बेटी नहीं मानते। बड़े मां और दादी उन्हें समझाने की कोशिश करते हैं, लेकिन अनिरुद्ध ...