नई दिल्ली, मई 11 -- स्टार प्लस का सीरियल झनक पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी में पीछे होते जा रहा है। शो की टीआरपी को बढ़ाने के लिए मेकर्स ने सीरियल में पांच साल का लीप लाया है। लीप के बाद में झनक और अनिरुद्ध की मुलाकात हो गई है। झनक अब जिस तरह की जिंदगी जी रही है, उसे देखकर अनिरुद्ध बहुत ज्यादा हैरान है। वो झनक से अकेले में बात भी करता है। झनक के जीवन में अनिरुद्ध के आ जाने से पराशर के मन भी झनक को लेकर कई सवाल हैं। गांव में फैक्ट्री बनाना चाहता है अनिरुद्ध अनिरुद्ध गांव की जमीन पर फैक्ट्री बनाने के इरादे से आया है। हालांकि, वो झनक को देखकर वहां हैरान हो जाता है। झनक पूरे गांववालों के सामने मान लेती है कि वो अनिरुद्ध को जानती है। ये जानने के बाद पराशर अनिरुद्ध को वहीं रुकने को कहेगा। अनिरुद्ध के साथ आए लोगों को वो धमका कर वापस भेज देगा। गांवव...