नई दिल्ली, जून 7 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में अबतक आपने देखा कि अनिरुद्ध ने अर्शी से तलाक लेने का फैसला ले लिया है। वो और झनक एक दूसरे के साथ शादी करने वाले हैं। पराशर भी झनक और शादी को लेकर काफी उत्साहित है। हालांकि, झनक के जीवन में अभी और मुसीबतें आना बाकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनिरुद्ध का एक्सिडेंट हो जाएगा और उसकी याददाश्त चली जाएगी। सीरीयल में 20 साल के लीप को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं।अनिरुद्ध की चली जाएगी याददाश्त झनक सीरियल से जुड़े अपडेट देने वाले पेज serialgossip.com की मानें तो झनक शादी के लिए अनिरुद्ध का इंतजार कर रही होगी, लेकिन अनिरुद्ध का एक खतरनाक एक्सिडेंट हो जाएगा। इस एक्सिडेंट के बाद अनिरुद्ध की याददाश्त चली जाएगी। वो झनक को भूल जाएगा। एक नहीं हो पाएंगे झनक और अनिरुद्ध अगर शो में ऐसा होता है तो साफ है क...