नई दिल्ली, जनवरी 26 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में विहान के घर में नया ड्रामा देखने को मिलेगा। झनक डांस कर रही होती है तो विहान की छोटी भाभी झनक की सास को उसके कमरे में ले जाएगी। झनक की सास जैसे ही झनक के कमरे में आएगी, झनक के होश उड़ जाएंगे। वो उसके कमरे में आते ही उसपर चिल्लाने लगती है। उस वक्त कमरे में विहानी की बड़ी भाभी, बहन और उसकी भतीजियां मौजूद होती हैं। झनक को डांस करता देख विहान की मां विहान को आवाज देती हैं। झनक पर फूटा विहान की मां का गुस्सा वो झनक के पैरों में घुंघरू देख बहुत बुरी तरह नाराज हो जाती हैं। वो सबसे पूछती हैं कि उनके घर में घुंघरू कैसे आए? वो बार-बार ऐसा पूछती हैं। उनकी बेटी कहेगी कि उसके पति ने उसे घुंघरू लाकर दिए। वो अपनी बेटी को भी डांट लगाती हैं। झनक की सास साफ करती हैं कि इस घर में कोई डांस नहीं कर सकता है। ...