नई दिल्ली, जून 6 -- स्टार प्लस के सीरियल झनक में हर रोज नए ट्विस्ट और टर्न आते रहते हैं। अबतक आपने देखा कि गांव में पराशर झनक और अनिरुद्ध की शादी को लेकर उत्साहित है। वहीं, अनिरुद्ध ने अर्शी से तलाक की मांग की है। अनिरुद्ध ने साफ किया है कि अगर अर्शी उसे तलाक नहीं भी देगी तो भी वो झनक के साथ रहेगा। हालांकि, अर्शी अनिरुद्ध की बात मान जाती है। वो कहती है वो उसे तलाक देने को तैयार है।अर्शी ने अनिरुद्ध से मांगे 20 करोड़ अर्शी जैसे ही तलाक के लिए तैयार होती है, अनिरुद्ध अपने परिवारवालों को अपने कमरे में बुलाता है। वो कहता है कि वो अर्शी को तलाक दे रहा है। इधर अर्शी अनिरुद्ध से तलाक की एलिमनी में 20 करोड़ की मांग करती है। उसे लगता है कि अनिरुद्ध उसे इतना पैसा नहीं दे पाएगा और फिर दोनों का तलाक नहीं होगा।अनिरुद्ध ने किया हां हालांकि, अनिरुद्ध अर...