नई दिल्ली, जून 23 -- JEECUP Topper List 2025: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक), उत्तर प्रदेश का परिणाम घोषित कर दिया गया है। जो विद्यार्थी यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा में बैठे थे, वे अपना रिजल्ट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं। इस वर्ष यूपी पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन 5 जून से 13 जून के बीच कराया गया था। इसमें 19 ग्रुप में 425993 उम्मीदवारों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसमें से 331193 अभ्यर्थी एग्जाम में बैठे। परीक्षा में कुल 331174 अभ्यर्थी काउंसलिंग के लिए योग्य पाए गए हैं।यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा के ग्रुप वाइज टॉपर लिस्ट ( रैंक 1 )ग्रुप और टॉपर का नाम 1. ग्रुप ए - झांसी के शुभ दीक्षित 2. ग्रुप बी - संत रविदास नगर के अनुज प्रताप 3. ग्रुप सी - जौनपुर के दशरथ यादव 4. ग्रुप डी - अयोध्या के आशीष तिवारी ...