लखनऊ, जून 24 -- संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की ओर से सोमवार को जारी पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा परिणाम में शामिल हुए सिर्फ 19 अभ्यर्थी फेल हुए हैं। ग्रुप-ए डिप्लोमा इंजीनियिंग/टेक्नोलॉजी में झांसी के शुभ दीक्षित, ग्रुप बी एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में चंदौली के अनुज प्रताप, ग्रुप सी फैशन डिजाइनिंग/होम साइंस/ टेक्सटाइल डिजाइनिंग में जौनपुर के दशरथ यादव, ग्रुप डी मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट लाइब्रेरी एंड इंफार्मेशन सांइस में अयोध्या के आशीष तिवारी ने टॉप किया है। ऐसे ही ग्रुप ई फार्मेसी में आगरा के तेजवीर सिंह, ग्रुप एफ पीजी डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी में गोरखपुर की अंजलि शर्मा, ग्रुप जी में बस्ती के हर्ष श्रीवास्तव, ग्रुप एच में आजमगढ़ के सत्यपाल पाण्डेय, ग्रुप आई में गाजीपुर के अभिनव चौहान ने पहली रैंक हासिल की है। परिषद के सचिव का कहना है कि पास ...