नई दिल्ली, जुलाई 9 -- JEECUP Counselling 2025: जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल, उत्तर प्रदेश (जेईईसीयूपी) ने उत्तर प्रदेश जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (यूपीजेईई) पॉलिटेक्निक काउंसलिंग राउंड 2 में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन व चॉइस फिलिंग प्रक्रिया आज 9 जुलाई से शुरू कर दी है। उम्मीदवार jeecup.admissions.nic.in पर जाकर अपनी पात्रता के मुताबिक इंजीनियरिंग या अन्य कोर्सेज चुन सकते हैं। काउंसलिंग फीस 3,000 रुपये है जबकि सीट स्वीकार करने की फीस 250 रुपये है। आपको बता दें कि पहले चरण में 55 हजार से ज्यादा छात्रों ने अपनी सीटें सुरक्षित की हैं। 11 जुलाई 2025 तक चॉइस फिलिंग और लॉकिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों को अपनी पसंद के घटते क्रम के आधार पर उन कॉलेजों का चयन करके लॉक करना होता है, जिसमें वह प्रवेश लेना चाहता...