नई दिल्ली, जनवरी 9 -- UP Polytechnic JEECUP 2026 Exam: उत्तर प्रदेश में पॉलिटेक्निक डिप्लोमा कोर्स में दाखिले की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी खबर है। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश ने यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2026 का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है। सबसे अहम बात यह है कि इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 15 जनवरी 2026 से शुरू होंगे, जो 30 अप्रैल 2026 तक चलेंगे। ऐसे में इंजीनियरिंग, फार्मेसी और अन्य तकनीकी डिप्लोमा कोर्स में दाखिले का सपना देख रहे अभ्यर्थियों के पास आवेदन का पर्याप्त समय रहेगा।UP Polytechnic JEECUP 2026 Exam: 15 से 22 मई के बीच होगी परीक्षा आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2026 का आयोजन 15 मई से 22 मई 2026 के बीच किया जाएगा। परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट यानी सीबीटी मोड म...