नई दिल्ली, जुलाई 12 -- JEECUP 2025: उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद (JEECUP) आज यानी 12 जुलाई 2025 को पॉलिटेक्निक प्रवेश के लिए दूसरे चरण की सीट अलॉटमेंट सूची जारी करने जा रही है। जिन उम्मीदवारों ने कॉलेज और कोर्स की पसंद भर दी थी, वे अब अपना अलॉटमेंट स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड इस्तेमाल करना होगा।छात्रों को मिलेगी फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुनने की सुविधा दूसरे राउंड की सीट मिलने के बाद छात्रों को फ्रीज या फ्लोट विकल्प चुनने की सुविधा मिलेगी। फ्रीज का मतलब है कि छात्र उस दी गई सीट को स्वीकार कर लेगा, जबकि फ्लोट का मतलब है कि वह अगले राउंड में बेहतर विकल्प की उम्मीद में फिलहाल सीट रिजर्व रखेगा। फ्रीज/फ्लोट विकल्प चुनने और काउंसलिंग तथा ...