नई दिल्ली, सितम्बर 4 -- उत्तर प्रदेश में पालीटेक्निक कालेजो में रिक्त सीटों पर दाखिले को लेकर संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद की तरफ से सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग 4 से 14 सितंबर तक कराई जाएगी। परिषद की तरफ से यह मौका उन अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है जो 27 जून से 2 सितम्बर 2025 तक आयोजित मुख्य एवं विशेष काउन्सिलिंग में सम्मिलित नहीं हो पाए थे, या जिन्हें पूर्व के छह चरणों में सीट आवंटित नहीं हो सकी थी। इसके अतिरिक्त, छठवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग में निर्धारित तिथियों पर अभिलेख सत्यापन न करा पाने वाले अभ्यर्थी भी इस चरण में सम्मिलित हो सकेंगे। संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद के सचिव संजीव कुमार ने बताया कि सातवें चरण की विशेष काउन्सिलिंग का कार्यक्रम 4 सितम्बर से 14 सितम्बर 2025 तक निर्धारित किया गया है। इस अवधि में 4 से 8 सितम्बर तक अभ्यर...