नई दिल्ली, अगस्त 21 -- JEECUP UP Polytechnic Vacant Seats : उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा परिषद ने यूपी पॉलीटेक्निक के विभिन्न पाठ्यक्रमों की करीब 90 हजार खाली सीटों को भरने के लिये 6 वीं ऑनलाइन विशेष काउंसलिंग का कार्यक्रम जारी किया है। परिषद के सचिव संजीव कुमार सिंह ने बताया कि पॉलिटेक्निक में छठवीं चरण की काउंसलिंग में अभ्यर्थियों को 21 से 25 अगस्त के बीच विकल्प भरने का मौका मिलेगा। इस चरण में वही अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने 5 वें चरण तक प्रवेश नहीं लिया है और विदड्रल ऑप्शन का चयन नहीं किया है। आवंटित अभ्यर्थी 27 अगस्त से एक सितम्बर के बीच फीस जमा कर सकते हैं। राउंड 6 के लिए सीट विदड्राल 2 सितंबर 2025 को कर सकेंगे। छठे चरण में डीवी प्रदेश के सभी जनपदों में बने सहायता केंद्रों पर किया जाएगा। अभ्यर्थी प्रदेश में स्थापित क...