पटना, अप्रैल 19 -- इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे संस्करण के परिणाम शुक्रवार की देर रात 12 बजे घोषित कर दिए गए। परीक्षा में 24 छात्रों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। वहीं, 99.99 पर्सेंटाइल हासिल कर अब्दुल्ला बिहार टॉपर बने हैं। राज्य के किसी परीक्षार्थियों को सौ पर्सेंटाइल नहीं मिला है। हालांकि, बड़ी संख्या में छात्र एडवांस्ड के लिए क्वालिफाई हुए हैं। परीक्षा में सामान्य श्रेणी के 21 छात्रों को 100 एनटीए स्कोर मिला है। वहीं, ईडब्ल्यूएस में तेलंगाना के वी. अजय रेड्डी ओबीसी में दिल्ली के दक्ष और एससी में यूपी के श्रेयस लोहिया को टॉप स्कोर मिला है। सौ पर्सेंटाइल पाने वाले 24 टॉपरों में 22 लड़के और 2 लड़कियां शामिल हैं। बंगाल की देवदत्ता माझी और आंध्र की साई मनोग्ना गुथीकोंडा ने यह उपलब्धि हासिल की है। यह भी पढ़ें- जेईई मेन से...