नई दिल्ली, फरवरी 2 -- JEE Mains 2025 session 2 Exam Registration : जेईई मेन 2025 सेशन-2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन 1 फरवरी से शुरू हो गए हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन 25 फरवरी 2025 को रात 9 बजे तक कर सकते हैं। वहीं 25 फरवरी को रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। परीक्षा कब होगी- परीक्षा 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच होगी। एग्जाम सिटी मार्च के दूसरे सप्ताह में और एडमिट कार्ड परीक्षा तिथि से तीन-तीन दिन पहले जारी होंगे। रिजल्ट 17 अप्रैल 2025 को आएगा। परीक्षा दो शिफ्ट में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक होगी।ऐसे करें रजिस्ट्रेशन- -सबसे पहले उम्मीदवार jeemain.nta.nic...