नई दिल्ली, फरवरी 12 -- 18 साल के अर्णव सिंह ने जेईई मेन एग्जाम में 100 पर्सेंटाइल हासिल किया है। जेईई मेन की यह सफलता अर्णव को उनके पहले ही प्रयास में मिली है। अर्णव ने सीबीएसई 12वीं क्लास की परीक्षा में बैठने से पहले इंजीनियिंग एंट्रेंस एग्जाम पास कर लिया है। अपने वे जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए जेईई मेन के अप्रैल सेशन में बैठेंगे। अर्णव के परिवार के बैकग्राउंड ने उन्हें इंजीनियरिंग में जाने की प्रेरणा दी। उनके पिता 2003 में सिविल इंजीनियर बैच के आईआईटी ग्रेजुएट रह चुके हैं। अर्नव का परिवार मूल तौर पर बिहार से है। लेकिन बात में वे कोटा चले गए । यह भी पढ़ें- जेईई मेन में हाजीपुर के पाणिनी बने बिहार टॉपर, मिले 99.99 पर्सेंटाइल यह भी पढ़ें- जेईई मेन 2025 रिजल्ट से जुड़ी टॉप 10 दिलचस्प बातें अर्णव ने खेल को न सिर्फ अपनी डेली लाइफ का बल्कि जेईई ...