नई दिल्ली, जनवरी 28 -- JEE Main 2025 Day 3 Exam Analysis: जेईई मेन 2025 सेशन-1 के पेपर-1 बीई बीटेक की परीक्षा के चौथे दिन 28 जनवरी को पहली शिफ्ट में जेईई मेन का पेपर मध्यम से लेकर कठिनाई लेवल वाला था। पेपर देकर निकले कई छात्रों ने कहा कि सुबह की शिफ्ट के पेपर में मध्यम से लेकर कठिन प्रश्न थे। एक्सपर्ट्स के मुताबिक पहली शिफ्ट का पेपर पिछले दिनों और 2024 की तुलना में ज्यादा चैलेंजिंग व मुश्किल रहा। छात्रों ने गणित को लंबा, फिजिक्स को कॉन्सेप्चुअल चैलेंजिंग और केमिस्ट्री आसान लगे। केमिस्ट्री के प्रश्न सीधे सीधे थे और एनसीईआरटी पर बेस्ड थे। मैथ्स को लेकर छात्रों ने कहा कि लंबी कैलकुलेशन ने टाइम मैनेजमेंट मुश्किल कर दिया था। एक्सपर्ट्स के मुताबिक तीनों सेक्शन में केमिस्ट्री सबसे आसान था। इसने अन्य सेक्शन के लिए स्टूडेंट्स को ज्यादा टाइम जुटाने...